भीमताल । प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश सेमवाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कैंची धाम के लिए भीमताल से संचालित शटल सेवा को भवाली से शुरू कराने की मांग की है। बताया भीमताल से कैंची धाम को संचालित शटल सेवा से भीमताल व भवाली के बीच के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो गया है। उन्होंने व्यापारी हित में उचित कदम उठाने की मांग की है। व्यापारी हितों को देखते हुए कैंची धाम को संचालित शटल सेवा को भीमताल से न करके भवाली से शुरू किया जाए ताकि भीमताल से भवाली तक के व्यापारियों को लाभ मिल सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें