पदमपुरी।
क्षेत्र में मानकों की अनदेखी कर खोली गई शराब की दुकान तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली के विरोध में चल रहा धरना सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। क्षेत्रीय युवा लगातार धरना स्थल पर मौजूद रहकर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
धरने में शामिलसंयोजक चंदन लोधीयाल, जिला पंचायत सदस्य (चौखुटिया) दीपक सिंह बिष्ट, मझेडा के प्रधान सुरेंद्र सिंह बिष्ट, पोखराड़ के प्रधान गौरव बिष्ट समेत अन्य युवाओं ने आरोप लगाया कि बिना अनुमति मानकों के शराब की दुकान खोल दी गई है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने मांग की कि दुकान को तुरंत हटाया जाए और अनुमति देने में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
युवाओं का कहना है कि पदमपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से उपेक्षा का शिकार है। जनता परेशान है, मगर व्यवस्था सुधारने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। उनका आरोप है कि जनप्रतिनिधि—चाहे सांसद हों या विधायक—समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं हैं और उनके दावे केवल कागज़ी साबित हो रहे हैं।
धरना स्थल पर सोमवार को कांग्रेस नेता मनोज शर्मा, यूकेडी नेता लोकेश वर्मा और युवा नेता दिनेश बोरा ने पहुँचकर युवाओं को समर्थन दिया। कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने कहा कि यह धरना किसी राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित नहीं है, बल्कि क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं को उठाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि सात दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी भाजपा नेता के धरना स्थल पर न पहुँचने से साफ है कि सरकार जनता की समस्याओं को लेकर कितनी संवेदनहीन है।
धरना स्थल पर सोमवार को भी बड़ी संख्या में युवा जुटे रहे और अपनी आवाज़ बुलंद की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

