भीमताल। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक सुदृढ और पारदर्शी बनाए जाने के उद्देश्य से जनपद में राशन कार्ड धारकों को ई पोस मशीन से राशन वितरण करने की तैयारी तेज हो गई है l राजकीय खाद्यान्न भंडार मेहरागांव में कुल 199 ई पोस मशीन पहुंच गई हैं जिसमें मेहरागांव गोदाम से सम्बद्ध उचित दर विक्रेताओं हेतु 68, सरना गोदाम हेतु 50, मझेडा गोदाम हेतु 32 और ओखलकांडा गोदाम से सम्बद्ध उचित दर विक्रेताओं हेतु 49 ई-पोस मशीन प्राप्त हो गई हैं l इन मशीनों के पहुंचने के बाद इनमें सिम स्टॉल कर कैलिब्रेशन का कार्य अंतिम स्तर पर गतिमान है इसके पश्चात इन मशीनों में मेपिंग करते हुए उचित दर विक्रेताओं को मशीन वितरित किए जाएंगे और इसके पश्चात सभी विक्रेताओं को ट्रेनिंग देकर इन मशीनों से राशनकार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का नियमानुसार वितरण करवाया जाएगा l जानकारी देते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि यह मशीन एंड्रॉयड सिस्टम पर कार्य करती है इस मशीन में यह व्यवस्था भी है यदि किसी कारणवश किसी राशन कार्ड धारक का बायोमेट्रिक नहीं हो पा रहा हो तो संबंधित राशन कार्ड धारक की आंख स्कैन करने के बाद भी संबंधित को राशन वितरण किया जा सकता है l इस मशीन में सिम पूर्व से इंस्टॉल है उचित दर विक्रेता को किसी भी डेटा हेतु कोई चार्ज नहीं देना होगा l इसके अलावा उचित दर विक्रेताओं को राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण हेतु इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है जो ई पोस मशीन द्वारा ब्लू टूथ से कनेक्ट रहेगा l इस मौके पर डी पी एम भानु प्रताप और इंजीनियर रिजवान खान भी मौजूद थे l
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें