स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना, स्वदेशी को अपनाना ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम है, सांसद अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें

भीमतात। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में भीमताल में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद अजय भट्ट ने स्थानीय व्यापारियों जनता से भेंट कर नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर सार्थक संवाद किया। सांसद अजय भट्ट ने दुकानदारों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वदेशी को अपनाना ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम है। स्थानीय उद्योगों और उत्पादों को प्रोत्साहित करने से न केवल छोटे-बड़े व्यापारियों को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक आत्मनिर्भरता को भी नई उड़ान प्राप्त होगी। इस दौरान भावना मेहरा, अखिलेश सेमवाल अक्की, पंकज जोशी, कुलदीप बोरा, मनोज भट्ट, कमल जोशी, सचिन गुप्ता, अंकित आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page