चिराग बोरा ने बच्चों को बांटे निशुल्क जूते
भीमताल। भीमताल ब्लॉक के ग्रामसभा ओखलढूगा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल के 69 छात्र-छात्राओं को निशुल्क जूते वितरित किए गए चिराग बोरा इसी क्षेत्र से बीटीसी मेंबर इस वर्ष निर्विरोध जीते हैं और इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं और उन्होंने हाई स्कूल भी इसी विद्यालय से किया है और वह समय-समय पर इस विद्यालय के लिए मदद करते रहते हैं आज एक शादे समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य रतन खंपा जी द्वारा का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रधानाचार्य द्वारा चिराग बोरा के कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना मंच से की है ग्राम प्रधान नंदन सिंह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति श्री हीरा सिंह संभल बालम सिंह संभल मुकेश धरियाल राजू बोरा मौजूद रहे तथा इस अवसर पर समाजसेवी हेमंत गौनिया ने चिराग बोरा जी के कार्यों की भी प्रशंसा की और वह मौजूद रहे वह भी इस विद्यालय के लिए लगातार लाखों रुपयो के विकास करा चुके हैं यह स्थानीय जनता जानती है आज विद्यालय के सादे समारोह में कपिल कुमार तिलारा जी द्वारा इस प्रोग्राम का संचालन किया तथा समापन ललित मोहन तिवारी जी ने किया किया तथा प्रमोद कुमार त्रिपाठी नीरज देवतुल्य हेमंत गोनिया ध्यान सिंह नेगी विद्यालय के समस्त बच्चे मौजूद रहे सभी बच्चों में खुशी की लहर थी उन्हें जूते मिल गए हैं क्षेत्रीय जनता ने भी चिराग बोरा के कार्यों की प्रशंसा की है चिराग बोरा ने विद्यालय के हर कार्यों में मदद करने के लिए आश्वासन दिया है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें