सोशल मीडिया में स्कूली छात्रों के वायरल विडियो लगातार फैल रहा है। यहां ओखलकांडा ब्लॉक के हाईस्कूल कैड़ागांव के पास स्कूली बच्चे जंगल से लकड़ी काटकर ला रहे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को वहां से हटाकर तल्ली पोखरी से सम्बध कर दिया है। मामले में उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है। मुख्य शिक्षाधिकारी ने हाईस्कूल कैड़ागांव के छात्रों से जंगल में लकड़ी कटवाने की वीडियो अभिभावकों द्वारा भेजी गई थी। जिसमें बच्चे स्कूल की ड्रेस में जंगल में लकड़ी काटते दिख रहे थे। ऐसे में वहां के प्रधानाचार्य को हटाकर पोखरी से सम्बध कर दिया है। उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। इधर छात्रों के अभिभावकों में इसे लेकर नाराजगी है। नाराज ग्रामीणों ने कहा कि अभिभावक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें