नैनीताल जिले में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। भीमताल स्थित पंचास्थानी चुनावालय ने नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले के लिए मतदान केंद्र और मतदान स्थल तय कर लिए हैं। जिले में निकाय चुनाव के लिए 164 मतदान केंद्र और 385 मतदान स्थल तय किए गए हैं। पंचास्थानी चुनावालय के वरिष्ठ सहायक कैलाश सिंह ने बताया कि नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के लिए 90 मतदान केंद्र और 278 मतदान स्थल तय किए गए हैं। इसी तरह नगरपालिका परिषद नैनीताल के लिए 20 मतदान केंद्र और 32 मतदान स्थल निर्धारित किए हैं। इनके अलावा नगर पालिका रामनगर के लिए 20 मतदान केंद्र और 40 मतदान स्थल, नगर पालिका भवाली के लिए सात मतदान केंद्र और इतनी ही संख्या में मतदान स्थल, नगर पालिका भीमताल के लिए आठ मतदान केंद्र और 10 मतदान स्थल, नगर पालिका कालाढूंगी के लिए छह मतदान केंद्र और 10 मतदान स्थल, लालकुआं नगर पंचायत के लिए सात मतदान केंद्र और आठ मतदान स्थल तय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुछ अलग::एजाज के इंस्टाग्राम पर 56 लाख और फेसबुक पर 41 लाख फॉलोअर, वोट मिले 154

इस तरह पंचास्थानी चुनावालय ने आगामी निकाय चुनावों के लिए मतदान केंद्रों और मतदान स्थलों को तय करने की कवायद करते हुए जिले में कुल 164 मतदान केंद्र 385 और मतदान स्थल चिह्नित कर लिए हैं। निकाय चुनाव की तैयारियों से संबंधित अन्य कार्य भी कार्यालय तेजी से कर रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page