राजनीतिज्ञ चाणक्यो ने किया चुनाव पर मंथन

ख़बर शेयर करें

भवाली। राजनीतिक दलों के साथ मतदाताओं में भी जीत हार को लेकर आमजन भी उत्सुक हैं। मंगलवार को भवाली, भीमताल नैनीताल के बाजारों में दिनभर लोगों की जुंबा पर चुनाव ही छाया रहा। अधिकतर लोग चुनावी गणित में व्यस्त दिखाई दिए। कोई एक प्रत्याशी को आगे बता रहा तो कोई दूसरे प्रत्याशी को आगे बताया रहा था। अब सबको 31जुलाई मतगणना के दिन का इंतजार है। पंचायत चुनाव की लंबी भागदौड़ के बाद प्रत्याशियों के लिए आखिरकार सुकून की सुबह आई। मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार को जिपं सदस्य से लेकर ग्राम प्रधान प्रत्याशियों ने चुनावी दौड़भाग के बाद सुबह देर तक नींद ली। बाद में उन्होंने परिजनों से बातचीत कर लंबे अंतराल के बाद एक साथ बैठकर नाश्ता किया। साथ ही कुछ प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सभी बूथों पर हुई वोटिंग को लेकर हार जीत का गणित भी लगाया। भीमताल विकासखंड में पहले दूसरे तहत हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों की जीत का राज मतपेटियों में बंद है। मतदाताओं ने मतदान कर अपना काम कर दिया है, अब प्रत्याशी की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई है। लेकिन हार जीत के आंकड़ों को लेकर मंथन शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के कार्यालयों में जीत का गुणा भाग लगने लगे हैं। वहीं राजनीतिक के दिन भर अपना फैसला सुनाते रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page