भीमताल के मेहरा गांव स्थित द पॉम रिजॉर्ट में बुधवार रात एक पार्टी में शोर शराबा करने पर भीमताल पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ चालान और रिजॉर्ट मैनेजर की विरुद्ध कार्रवाई की। शोर शराबे के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के कॉलेज के छात्र छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
पार्टी मेरठ की एक कंपनी की ओर से आयोजित की गई थी। इस दौरान कुछ लोगों की शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिंग यूनिट, एसओजी और भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची। रिजॉर्ट में ओम साईं कैमिकल कंपनी मेरठ की ओर से समारोह का आयोजन किया गया था। लाउड स्पीकर बजाकर हुड़दंग किया जा रहा था। पार्टी में मौजूद 26 पुरुष और 6 महिलाओं को पकड़ा गया।
प्रत्येक व्यक्ति का 250 रुपये का चालान किया गया। वहीं रिजॉर्ट प्रबंधक के विरुद्ध दस हजार का चालान किया गया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें