कोतवाली पहुँच पुलिस से की वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पकड़ने की मांग

ख़बर शेयर करें

भवाली। कुछ दिन पूर्व रामगढ़ क्षेत्र की युवती की वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली पहुँचकर आरोपी को पकड़ने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री दीपक मेहता, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिलाध्यक्ष खजान भट्ट, प्रमोद बिष्ट, बजरंग दल संयोजक मनोज कुमार विवेक वर्मा, जुगल मठपाल लवेंद्र सिंह, इंदु रौतेला ने कहा कि कुछ दिन पूर्व रामगढ़ क्षेत्र में विशेष समुदाय के व्यक्ति ने वीडियो वायरल किया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी गई थी। लेकिन अब तक उसकी कोई गिरफ्तारी नही हुई। आक्रोशित लोगो ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नही की गई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page