हल्द्वानी में पुलिस ने सीपीयू का काटा चालान

ख़बर शेयर करें

अब हल्द्वानी में पुलिस ने सीपीयू का चालान कर दिया जिससे सीपीयू कर्मी पुलिसकर्मियों के वाहनों का वीडियो बनाता रहा आम तौर पर लोगों को नियमों के पालन की नसीहत देने वाली सीपीयू को पुलिस ने ही कानून का पाठ पढ़ा दिया। पुलिस की कार्रवाई सीपीयू कर्मी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपना आपा खो दिया। सीपीयू कर्मी पहले पुलिस जवान से भिड़ गया। बाद में एक अधिकारी के साथ अभद्रता कर दी। सीपीयू कर्मी की यह हरकत दिन भर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में उज्ज्वला सीएलएफ की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

कोतवाली परिसर में पार्किंग की बड़ी समस्या है। सीज वाहनों को रखने के अलावा यहां आए दिन सैकड़ों लोग वाहन लेकर पहुंचते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम को भी यहां वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ था। ऊपर से सीपीयू ने अपने हॉक वाहन को बीच रास्ते में खड़ा कर दिया। इससे पैदल आवाजाही तक दूभर हो गई। इस बीच सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी बाहर जाने को निकले, लेकिन उन्हें रास्ता नहीं मिला। काफी देर इंतजार के बाद सीपीयू का वाहन नहीं हटा तो उन्होंने चालान करने के आदेश दे दिए। चालान कटते ही सीपीयू कर्मी नाराज हो गया और कोतवाली में तैनात एक सिपाही से भिड़ गया। एक अधिकारी ने इसका विरोध किया तो सीपीयू कर्मी उनसे भी उलझ गया और अभद्रता करने लगा। मामला बुधवार को भी चर्चा का विषय बना रहा। लोग सीपीयू की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page