रामनगर। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बदनाम कर धमकी देने और जबरन वसूली करने वाले यूटूबर बिरजू मयाल को हल्द्वानी के रामपुर रोड हाइवे से गिरफ्तार कर लिया है। एक ही दिन में उसके खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई, जिनमें गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।पहला मामलाः ग्राम ढिकुली निवासी राकेश नैनवाल ने शिकायत दी कि बिरजू मयाल ने उन्हें मां-बहन की गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस पर FIR संख्या 279/25, धारा 351(3)/352 BNS में मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरा मामलाः शिवलालपुर निवासी दिनेश मेहरा ने बताया कि बिरजू ने उससे ₹10,000 की मांग की। पैसा न देने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। इस पर FIR संख्या 280/25, धारा 308(2)/351(3) BNS में मुकदमा दर्ज हुआ। तीसरा मामलाः भरतपुरी निवासी नीमा देवी ने तहरीर दी कि 13 जुलाई को बिरजू मयाल व उसकी पत्नी का झगड़ा चल रहा था, बीच-बचाव करने पर बिरजू ने उनके साथ छेड़छाड़, गाली-गलौज और धमकी दी। इस पर FIR संख्या 281/25, धारा 74/115(2)/351(3)/352 BNS दर्ज की गई।
















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें