भवाली में पुलिस ने चोरी का आरोपी किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

भवाली। पुलिसपब्लिक के मजबूत तालमेल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की त्वरित कार्रवाई से चोरी के एक मामले में पुलिस ने खुलासा किया। देर रात्रि एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी को एक संदिग्ध व्यक्ति के चोरी में संलिप्त होने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस को सक्रिय कर घेराबंदी की गई। कैलाश चन्द्र तिवारी पुत्र गणेश चन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम सीलगवाड़ी, पोस्ट लखनी, थाना कौसानी, जिला बागेश्वर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली भवाली में चोरी का मामला पंजीकृत था। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया पुलिस 10 जून 2023 को अभियुक्त भवाली के रामगढ़ तिराहा स्थित एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था, जहां उसने होटल से लगभग ₹1.20 लाख नकद, होटल के खातों से चेक द्वारा धनराशि अपने खाते में स्थानांतरित की तथा होटल कर्मचारी हिमांशु जोशी की स्कूटी संख्या UK04 AE 6106 लेकर फरार हो गया था।होटल स्वामी नीरज कुमार (निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश) की तहरीर पर थाना भवाली में धारा 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था। 13 दिसंबर 2025 को अभियुक्त को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अलग अलग स्थानों पर होटल में काम कर ठगी करता है और फिर फरार हो जाता है। वर्तमान में वह चोरगलिया क्षेत्र के एक होटल में कार्यरत था।
पुलिस को अभियुक्त द्वारा रानीखेत और द्वाराहाट क्षेत्रों में भी ठगी की घटनाओं में संलिप्त होने की जानकारी मिली है। मामले में धारा 411 आईपीसी की कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, उपनिरीक्षक आसिफ खान, उपनिरीक्षक लेखराज कम्बोज, कांस्टेबल महेश गिरी कांस्टेबल मलखान सिंह रहे।
एसएसपी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि जनपद में अपराध कर छिपने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। नैनीताल पुलिस अपराधियों के विरुद्ध निरंतर और प्रभावी कार्रवाई करती रहेगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page