ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या करने वालो को पुलिस ने 8 घंटे में किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

रिपोर्ट- नवीन भट्ट, बीते दिन मंगलवार देर शाम को खटीमा विकासखंड के दयूरी ग्राम में आराधना ज्वेलर्स के स्वामी नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी के ऊपर कुछ अज्ञात नकाबपोशों द्वारा उनकी दुकान पर ही गोलीबारी कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और नकाबपोश हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल रमेश रस्तोगी को उपचार के लिए खटीमा नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें बरेली भोजीपुरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां जाते समय रास्ते में ही घायल रमेश रस्तोगी की मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर कोतवाली खटीमा में तत्काल ही मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई। बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने मीडिया को बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए हमारे द्वारा कुल 8 टीमों का गठन किया गया सभी ने पूरी क्षमता से कार्य करते हुए सर्वेलेंस, सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के जरिए केवल 8 घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो 315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस आदि को भी बरामद कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि घटना को अंजाम देने के लिए तीन आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर आए जिनमें से दो ने उतरकर रमेश रस्तोगी की दुकान में जा उनके ऊपर फायरिंग की और दोबारा मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ सूखा निवासी ग्राम फुलैया थाना खटीमा, विक्रमजीत सिंह निवासी ग्राम फुलैया थाना खटीमा एवं लखविंदर सिंह निवासी ग्राम दयूरी थाना खटीमा ने पूछताछ में बताया कि मृतक रमेश रस्तोगी से उनका पुराना कुछ पैसों का हिसाब किताब था। जिसको लेकर हाल ही में सुरेंद्र सिंह उर्फ सूखा की रमेश रस्तोगी से कहा सुनी भी हुई थी। जिसके चलते अभियुक्तों ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया और मृतक रमेश जोशी की गोली मारकर हत्या कर दी। अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 497 / 2023 धारा 302 बढ़ोतरी धारा 34 /120 B एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस खुलासे को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए की नगद धनराशि से पुरस्कृत किया जाता है।

बाईट-1- मंजूनाथ टी सी – एसएसपी उधम सिंह नगर

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page