पुलिस ने बाजार में हंगामा कर रहे तीन को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

गरमपानी। तीन युवकों को खैरना बाजार में शराब पीकर हंगामा करना पड़ा भारी खैरना पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया खैरना में तैनात अपर उप.नि. गिरीश टम्टा व कानि राजेन्द्र सती द्वारा गश्त/चैकिंग के दौरान देखा कि खैरना बाजार में दीपक रैस्टोरेंट के पास सड़क किनारे सरेआम तीन नवयुवक शराब के नशे मे मदहोश होकर हंगामा कर शान्तिव्यवस्था भंग कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  सलड़ी में नए प्रतीक्षा रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

जिन्हे स्थानीय पुलिस एवं राहगीरों द्वारा समझाने का काफी प्रयास किया गया परंतु व्यक्ति शराब के नशे में अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे, लिहाजा चौकी खैरना पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से सार्वजनिक स्थलों में अराजकता फैला रहे तीनो युवको

यह भी पढ़ें 👉  धारी में गाँव छोड़ जंगल में तारबाड़ लगाने का आरोप, कार्रवाई की मांग

क्रमशः 1- जगदीश सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुमान सिरकोट जिला अल्मोड़ा

2- पुष्कर सिंह नेगी पुत्र नर सिंह नेगी उम्र 19 वर्ष निवासी उपरोक्त

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे जितेंद्र मोदी ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए

3 – प्रेम सिंह नेगी पुत्र बचे सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर आज मा0 न्या० पेश किया गया

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page