मंगलवार को शिक्षा भवन सभागार भीमताल में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सौजन्य से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह परियोजना निदेशक , जिला ग्राम्य विकास अभिकरण रहे। विशिष्ठ अतिथि शिल्पी पंज , सहायक परियोजना निदेशक , नैनीताल , डा ० वी ० के ० एस ० यादव , मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल, बी ० एस ० चौहान जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक जनपद नैनीताल, गगन अरोड़ा , मॉर्केटिंग मैनेजर पी ० एम ० एफ ० एम ० ई ० सर्किट हाउस देहरादून तथा डा ० नरेन्द्र कुमार , मुख्य उद्यान अधिकारी ने प्रतिभाग किय । मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक द्वारा अपने संबोधन में पी 0 एम 0 एफ 0 एम 0 ई ० योजना को अधिक कारगर बनाने हेतु स्वयं सहायता समूहों तथा एफ पी ओ से अधिक से अधिक जोड़ने का आवाह्न किया गया । यह भी बताया गया कि इस योजना से ग्रामों में सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना कर रोजगार का सृजन किया जा सकता है । इसके उपरान्त डा ० वी ० के ० एस ० यादव , मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में इस योजना के अन्तर्गत कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण कर कृषक एवं उपभोक्ता को अधिक लाभ दियाला जा सकता है तथा मूल्यवर्द्धन कर कृषक एवं उपभोक्ता को लाभ दिलाया जा सकता है । यह योजना कृषि क्षेत्र में प्रसंस्करण के माध्यम से कृषकों को अधिक मूल्य दिलाने में सहायक है तथा इस योजना को एग्रीकल्चर इन्फास्ट्रक्चर फंड से भी जोड़ा जा सकता है । सहायक परियोजना निदेशक श्रीमती शिल्पी पंत द्वारा एन ० आर ० एल ० एम ० के स्वयं सहायता समूहों को इस योजना से जोड़ने पर बल दिया गया तथा इस योजना में अधिक से अधिक प्रोजेक्ट स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जोड़कर ऑनलाईन किये जाने पर बल दिया गया । उनके द्वारा यह भी अपेक्षा की गयी कि उक्त कार्यशालायें विकासखण्ड स्तर पर भी आयोजित की जायें तथा यह भी बताया गया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा लघु स्तर पर कई प्रकार के उत्पादों को प्रसंस्करण किया जा रहा है । जिन्हें इस योजना के माध्यम से अधिक लाभ दिलाया जा सकता है । अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक श्री बी ० एस ० चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों द्वारा इस क्षेत्र में परियोजना प्रस्ताव को ऑनलाईन स्वीकृति प्रदान की जा रही है । यह भी अवगत कराया गया कि बैंकों द्वारा परियोजना प्रस्ताव को खाता धारकों के डिफाल्टर होने से बचा जाना चाहिए।बइस योजना में एक्सिस बैंक , सहकारी बैंकों के छोड़कर अन्य बैंकों द्वारा परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति दी जा रही है । डा ० नरेन्द्र कुमार , मुख्य उद्यान अधिकारी द्वारा योजना पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया गया कि पीएमएफएमई सूक्ष्म खाद्य उद्यमों जो कि पूर्व से ही संचालित है , के सुदृढीकरण , विस्तारीकरण तथा क्षमता विकास के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है । इसी प्रकार नये उद्यमों को भी जनपद की औद्यानिकी सम्भावनाओं के देखते हुए परियोजना प्रस्तावों को लेकर वित्तीय एवं तकनीकी लाभ दिलाया जा सकता है । यह योजना कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में मूल्य संवर्द्धन , कोल्ड चैन , ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के माध्यम से 35 प्रतिशत राज सहायता का लाभ उद्यमियों को दिलाया जा सकता है । इसके साथ ही 10 प्रतिशत उद्यमियों का अंश भी लगाया जाना आवश्यक है । यह योजना क्रेडिट लिंक पूंजी राज सहायता , जो कि 55 प्रतिशत के करीब हैं , बैंकों का सहारा लेकर सूक्ष्म उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार के क्षेत्र में कांन्ति लायी जा सकती है । यह भी अवगत कराया गया कि नैनीताल शहर में एक पी ० एम ० एफ ० एम ० ई ० स्टोर रिटेल आउटलेट स्थापित किया जा रहा है , जिसमें उद्यमियों तथा कृषकों को प्रसंस्कृत उत्पादों को बाजार का अवसर प्राप्त हो सकेगा । योजना में व्यक्तिगत समूहों , निजी / सांझेदार / स्वयं सहायता समूह / सहकारिता समिति / एफ ० पी ० ओ ० इस योजना को पाने के पात्र है । इस योजना में समूहों के सदस्यों को सीड कैपिटल के माध्यम से भी जोड़ा जायेगा । इस योजना में उद्यमियों को क्षमता विकास के अवसर प्राप्त होंगे । पीएमएफएमई के मार्केटिंग मैनेजर श्री गगन अरोरा द्वारा योजना के तकनीकी एवं वित्तीय पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया गया । कार्यशाला का संचालन श्री कमल किशोर जोशी सलाहकार द्वारा किया गया । अन्त में डा ० नरेन्द्र कुमार , मुख्य उद्यान अधिकारी नैनीताल द्वारा समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यशाला में कुल 125 से अधिक कृषक / जनप्रतिनिधि एवं उद्यमियों एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें