स्टंट बाजो पर पिथौरागढ़ पुलिस का कस्ता सिकंजा
एंकर सोशल मीडिया मै आज कल कुछ लाइक और कमेंट को पाने के लिए युवा आज कल कुछ भी करने से बाज नहीं आते वाही पुलिस कप्तान लोकेशवर सिंह ने अब इन स्टेंट बाजो के लिए एक सघन अभियान सुरु कर दिया गया हैँ जिसके क्रम मैन आज एक युवक का चौपहिया वाहन से खतरनाक स्टंट का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, चौकी प्रभारी पनार उ0नि0 हरीश सिंह द्वारा उक्त वाहन को तुरंत संज्ञान मैन लेते हुए सीज किया गया। और युवक ने ऐसा कृत्य न करने के संबंध में माफीनामा दिया हैँ
और पुलिस प्रशासन के द्वारा आम जन मानस से अग्रह भी किया गया हैँ की कृपया कर ऐसे स्टंट ना किये जाए और अगर कोई कर भी रहा हैँ तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए
रिपोर्ट मनिस पिथौरागढ़
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

