हरिद्वार। मकान बनाने की रकम मांगने पर रुड़की तहसील में तैनात एक पटवारी ने परिजन के साथ मिलकर एक राजमिस्त्री को पीट – पीट कर मार डाला, परिजन की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने पटवारी एवं उसके परिजनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है । आरोपी पटवारी एवं उसके पुत्र की तलाश में ज्वालापुर पुलिस जुट गई है । घटना नौ नवंबर की है । पिरान कलियर क्षेत्र के गुम्मावाला माजरी गांव निवासी गुलशेर पेशे से राजमिस्त्रत्त्की था । उसने कुछ समय पूर्व रुड़की तहसील में तैनात पटवारी धर्मेन्द्र यादव का सुभाषनगर ज्वालापुर में मकान बनाने का ठेका लिया था । आरोप है कि राजमिस्त्रत्त्ी ने काफी काम कर दिया था लेकिन पटवारी रकम नहीं दे रहा था । आरोप है कि नौ नवंबर को गुलशेर अपने मजदूरों के साथ काम करने आया था । दोपहर के समय मजदूरों ने गुलशेर के चाचा अब्बास को मोबाइल फोन कर जानकारी दी कि रकम मांगने पर पटवारी धर्मेंद्र , उसके बेटे और भाई ने गुलशेर को कमरे में बंद बेहद बुरी तरह पीटा , जिसके बाद उसे अधमरा कर छोड़ दिया । आनन – फानन में यहां पहुंचे परिजन राजस्मिस्त्रत्ती को अस्पताल ले गए , जहां उसकी मौत हो गई । पोस्टमार्टम में पसली टूटने की बात सामने आई थी । ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि गुलशेर के चाचा अब्बास की तहरीर पर पटवारी धर्मेंद्र यादव , उसके बेटे और भाई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

