भवाली। राजकीय इंटर कॉलेज भूमियाधर में अभिभावक शिक्षक संघ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यापकों की विभागीय हड़ताल को लेकर चर्चा की गई। शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद आर्य ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा की चिंता सताने लगी है। विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य नहीं हो पा रहा है। अभिभावकों को चिंता है कि कोर्स कैसे पूरा होगा तो बच्चे आगे जाकर क्या करेंगे। जिस पर अभिभावक संघ ने चिंता व्यक्त कर कहा कि शिक्षा विभाग जल्द अध्यापकों की समस्या का निस्तारण करें, जिससे बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा ना आए, और पूर्व की तरह विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य चलता रहे। उन्होंने चेतावनी देकर कहा कि अगर समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो अभिभावक संघ भीमताल शिक्षा भवन, नैनीताल जाकर विरोध जताएगा। जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी। इस दौरान शिक्षक संघ रश्मि जय श्री व छात्र छात्राएं रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें