राजकीय विद्यालय में अभिभावक संघ की हुवी बैठक, शिक्षक की हुवी शिकायत

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के गाँव गरजोली में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आज सुबह अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के नशे को लेकर तथा बोर्ड परीक्षा के परिणामो की विषय मे चर्चा की गई, जिसकी अध्यक्षता अभिभावक संघ की अध्यक्ष दीपा पंत द्वारा की गई।

वही आज की अभिभावक संघ की बैठक में एक शिक्षक को लेकर काफी हल्ला मचा रहा, पिछले पिछले कई दिनों से विद्यालय परिसर में एक शिक्षक द्वारा लगातार नशे में विद्यालय आने पर जमकर विरोध किया गया जिसमें कुछ अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय एक शिक्षक द्वारा लागतार विद्यालय में नशे की हालत में आया जा रहा है जिससे विद्यालय का माहौल खराब हो रहा है, इस पर विद्यालय द्वारा कहा गया है, अगर इस तरह का मामला है तो इस पर कार्यवाही की जाएगी

वही इस दौरान ग्राम प्रधान बारगल त्रिभुवन पाठक तथा प्रधानपति गरजोली के भास्कर गरजोला ने विद्यालय की प्रधानचार्य प्रतिभा ग्वाल तथा अन्य शिक्षकों को कहा गया कि विद्यालय के 100 मीटर दूरी तक कोई भी नशे का कारोबार नही किया जाना चाहिए जिसके लिए प्रधानचार्य द्वारा विद्यालय के अगल बगल की दुकान चालको को नशे संबंधित कोई भी कार्य ना करने के लिए लिखित कारवाही करने को कहा गया, जिससे छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जा सके।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page