बाहरी लोगों ने दो नाली से तीन हेक्टेयर तक भूमि खरीदी है, चार हेक्टेयर सरकार में होगी निहित

ख़बर शेयर करें

बाहरी लोगों के दो नाली से अधिक भूमि खरीदने के मामलों की जांच में धारी तहसील क्षेत्र में 14 मामले सामने आए हैं। इनमें चार हेक्टेयर भूमि पर भूस्वामियों की ओर से भू-कानून और स्वीकृति की अनुमति की शर्तों का उल्लंघन किया जाना जांच में पाया गया 14 मामलों की चार हेक्टेयर भूमि की रिपोर्ट तैयार कर इस भूमि को सरकार में निहित करने की सिफारिश डीएम को रिपोर्ट के जरिए भेज दी गई है। सरकार ने बाहरी लोगों द्वारा 2 नाली से अधिक भूमि खरीदने के मामलों की जांच कराने के निर्देश प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिए थे। शासन के निर्देश पर ऐसे मामलों की जांच के लिए नैनीताल जिले के धारी तहसील क्षेत्र में एसडीएम ने दो टीमों का गठन किया था। जांच में पाया गया कि बाहरी लोगों ने तहसील क्षेत्र में कई हेक्टेयर भूमि खरीद रखी है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में 70 लोगों को नोटिस भी जारी किए थे। धारी क्षेत्र में 16 हेक्टेयर भूमि संबंधित एक मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। धारी तहसील क्षेत्र में 70 मामलों की जांच चल रही है। भू-कानून के नियमों का उल्लंघन और दी गई स्वीकृति की अनुमतियों का उल्लंघन पाए जाने पर आगे भी कार्यवाही की जाएगी। बाहरी लोगों ने दो नाली से तीन हेक्टेयर तक भूमि धारी तहसील क्षेत्र में खरीदी है। आगे की कार्रवाई शासन स्तर से होगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page