इंटर कॉलेज में प्रवेश नही देने पर ग्रामीणों में आक्रोश

ख़बर शेयर करें

धारी। धारी क्षेत्र के ग्राम सभा हरीनगर अक्सोड़ा के छात्रों को राजकीय इंटर कॉलेज कसियालेख मे प्रवेश नही दिया जा रहा ििनहै जिससे ग्राम वासियों मे आक्रोश मे है । बुधवार को हरीनगर के लोगो ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। और ज्ञापन के माध्यम से कहाँ है की राजकीय इंटर कॉलेज कसियालेख मे हरीनगर के छात्र छात्राओं को प्रवेश नही दिया जा रहा है कहाँ की विगत वर्षो से छात्रों को प्रवेश नही दिया जा रहा है ।जिससे क्षेत्र के कई छात्र कक्षा 8 उत्तीर्ण होने बाद राजकीय इंटर कॉलेज कसियालेख मे प्रवेश् नही मिलने के कारण शिक्षा से वंचित रहे । साथ हि ग्राम सभा हरीनगर अक्सोडा एक एस सी बाहुल्य क्षेत्र है जब छात्र राजकीय इंटर कॉलेज कसियालेख मे जाते है तो छात्रों को आगर इंटर कॉलेज पोखराड़ मे जाने के लिए कहते है । आगर इंटर कॉलेज आशासकीय विधालय है जहा गरीब बच्चों को फिस भरना भी सभी अभिभावकों के लिए सम्भव नही है तथा हरीनगर से आगर इंटर कॉलेज पोखराड़ की दूरी पैदल लगभग 7 किमी है साथ हि जंगल का रास्ता है और आये दिन जंगली जानवरो का डर बना रहता है और राजकीय इंटर कॉलेज कसियालेख की दूरी हरिनगर से 2 किमी है जो कि हरिनगर से सुगम रास्ता है ग्राम वासियो ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से विधायक , खंड शिक्षा अधिकारी,मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल , जिला अधिकारी नैनीताल , कुमाऊ कमीशनर ,एस सी एस टी अध्यक्ष , आदि को ज्ञापन् भेजा है और छात्रों को परेश देने कि मांग कि है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page