मंगलवार को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के फार्मेसी विभाग में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ परिसर निदेशक प्रो० मनोज चन्द्र लोहानी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ ही कोबिड की बूस्टर डोज भी लगवायी।
वैक्सीनेशन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमताल के हेमा पाण्डेय, तरून डौठार एवं जगमोहन रौतेला द्वारा पूरे दिन भर में काफी अधिक संख्या में स्थानीय व्यक्तियों व ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं कर्मचारियों को कोविड की बूस्टर डोज लगवाई गयी।
फार्मेसी विभाग द्वारा विगत वर्ष भी कोविंड नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए इस क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया फार्मेसी विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का यह तीसरा कैम्प आयोजित किया जा रहा है।
कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० हिमांशु जोशी प्रीतम कुमार, फरहा खान गोविन्द जेठी एवं समस्त फार्मेसी विभाग के प्राध्यापकों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।
ग्राफिक एरा के फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा कोविड़ टीकाकरण के लिए विगत एक सप्ताह से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था. इसके तहत फार्मेसी विभाग के छात्रों ने भीमताल परिसर एवं आसपास के गाँव में जाकर कोविड के बूस्टर डोज के टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें