ओखल कांडा रेंज के वन पंचायत पुटगांव में भारत सरकार वन विभाग उत्तराखंड सरकार के लाइव स्टाइल फॉर एनवायरमेंट, जल, मृदा संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन तथा कृषि एवं कंपोस्ट खाद विषय पर एक गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया व जन जागरूकता लाने के तहत साफ सफाई की गई व पर्यावरण को बचाने के लिए वनो को आग से बचाने तथा कृषि मे जैविक खाद का उपयोग करने तथा प्लास्टिक का उपयोग बंद करने पर वन विभाग से वन सचिव श्री चंद्रशेखर जोशी, श्री अनिल कुमार जी, सरपंच श्रीमती मुन्नी सुयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुशीला कुलौरा एवं गांव में जायका मे बने समूह की महिलाएं आदि ने तहे दिल से प्रोग्राम में सहभागिता की जायका के एफएलसी श्री अनिल फुलारा जी द्वारा उपस्थित सदस्यों को शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री चंद्र शेखर जोशी वन सचिव द्वारा समस्त ग्राम वासियों एवं समूह के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर ग्राम के भावन कुलोरा, करिष्मा, शुशिला कुलोरा, गोपाल दत्त जी ने विचार व्यक्त किये।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें