भवाली। उमागढ़ में आयोजित ग्राम पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधान रेखा जोशी को कमेटी की अध्यक्ष व अभय पांडे, नवाब हुसैन, मुदित जोशी को सदस्य की जिम्मेदारी दी गई। जो कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था, शुल्क वसूलने के साथ फैलाने वालों पर नज़र रखेंगे। बैठक में ग्राम प्रधान रेखा जोशी ने बताया कि सफाई अभियान के तहत जिला पंचायत स्तर से कूड़ा गाड़ी चलाई जा रही है। जो सभी दुकान, मकान, होटल, रिसॉर्ट से कूड़ा कलेक्ट करेगी। जिसका शुल्क ग्राम पंचायत एक कमेटी बना कर लेगी। और जिला पंचायत को प्रति माह उस का हिसाब देगी। साथ ही कोई भी दुकानदार, होटल, रिसॉर्ट आदि ग्राम पंचायत सीमा के अंतर्गत गंदगी न कर पाए उसका भी ध्यान ग्राम पंचायत की कमेटी रखेगी। यदि कोई भी गंदगी करते हुए पाया गया तो उसके प्रति कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी की मौजूदगी में यह प्रस्ताव पारित किया गया है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अभय पांडे, युवा कांग्रेस नेता नवाब हुसैन, लक्ष्मी समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

