भवाली। अब नगर की जनता को अपनी सेहत बनाने के लिए दौड़ नही लगानी पड़ेगी। नैनीताल रोड़ में पावर जिम हाउस लोगो को बेहतर सेहत बनाने के नए टिप्स सिखाएगा। बढ़ती भागदौड़ भेरे जीवन मे लोग खुद की तरफ ध्यान देना भूल रहे हैं। जिसके लिए पावर जिम हाउस लोगो को अपने जिम में सेहत बनाने के नए टिप्स लेकर आया है। बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी नंदा बल्लभ जोशी ने पूजा अर्चना कर जिम का शुभारंभ किया गया। पहले ही दिन 20 से अधिक युवा जिम करने पहुँचे। संचालक तरुण साह, शिवेंद्र काण्डपाल ने बताया कि युवाओं को कम पैसों में बेहतर सेहत बनाने के लिए जिम खोला गया है। जिससे युवा नशे की तरफ ना जाकर अपनी सेहत पर ध्यान दे सके। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी नंदा बल्लभ जोशी, उमेश कण्डपाल, जय दत्त सनवाल आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

