जल्द राज्य में इंजीनियरिंग संवर्ग में भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार जल्द कनिष्ठ अभियंता(जेई) व सहायक अभियंता (एई) के करीब 1082 पदों पर भर्ती करने जा रही है।
कार्मिक विभाग ने बीते दिनों विभिन्न विभागों से इंजीनियर संवर्ग में रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव मांगा था। इस संबंध में प्रस्ताव मिलने के बाद कार्मिक विभाग ने मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु की समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया। उक्त भर्ती प्रस्ताव अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा गया है। यह भर्तियां लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, जल संस्थान, ग्रामीण अभियंत्रण, जल निगम और ऊर्जा निगम में जेई-एई के पदों के लिए होंगी। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इसकी पुष्टि की।
टेक्नीशियन के 200 पदों पर भी भर्ती का प्रस्ताव
उधर, ग्रामीण अस्पतालों में ब्लड टेस्ट और एक्सरे की सुविधा बढ़ाने के लिए सरकार प्राथमिक और सामुदायिक स्तर के अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन और एक्सरे टेक्नीशियन के पद बढ़ा रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने लैब टेक्नीशियन और एक्सरे टेक्नीशियन के करीब 200 पद बढ़ाने का प्रस्ताव बनाया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें