नल दमयंती ताल में तैरने गए दो दोस्तों में से एक की मौत

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

भीमताल स्थित नल दमयंती ताल में तैरने गए दो दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। 22 वर्षीय युवक भीमताल में रहकर एक होटल में काम करता था। वह मूल रूप से मुक्तेश्वर के कसियालेख गांव का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली वालों के लिए अच्छी खबर, आपको भी मिलेगा लाभ

पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय कमल आर्या पुत्र मोहन राम निवासी कसियालेख, मुक्तेश्वर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे होटल का काम पूरा कर दोस्त के साथ घूमने नल दमयंती ताल चला गया। नलदमयंती ताल में छलांग लगाकर में कमल तैरने लगा। कुछ देर बाद वह धीरे-धीरे गहरे पानी की ओर जाने लगा। उसके साथी हरीश मौना ने बताया कि उसने कमल को बचाने के लिए एक पोल का सहारा लिया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। कुछ देर बाद कमल गहरे पानी में डूब गया। इस दौरान स्थानीय गौरव और नकुल वहां पहुंचे उन्होंने ताल से उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भीमताल सीएचसी पहुंचाया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page