भीमताल स्थित नल दमयंती ताल में तैरने गए दो दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। 22 वर्षीय युवक भीमताल में रहकर एक होटल में काम करता था। वह मूल रूप से मुक्तेश्वर के कसियालेख गांव का रहने वाला था।
पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय कमल आर्या पुत्र मोहन राम निवासी कसियालेख, मुक्तेश्वर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे होटल का काम पूरा कर दोस्त के साथ घूमने नल दमयंती ताल चला गया। नलदमयंती ताल में छलांग लगाकर में कमल तैरने लगा। कुछ देर बाद वह धीरे-धीरे गहरे पानी की ओर जाने लगा। उसके साथी हरीश मौना ने बताया कि उसने कमल को बचाने के लिए एक पोल का सहारा लिया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। कुछ देर बाद कमल गहरे पानी में डूब गया। इस दौरान स्थानीय गौरव और नकुल वहां पहुंचे उन्होंने ताल से उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भीमताल सीएचसी पहुंचाया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें