भवाली। राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में देवभूमि उद्यमिता केन्द्र व कैरियर काउंसलिगि के तत्वावधान में भूमिया आर्गेनिक, ग्राम सुनकिया में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य प्रशिक्षक ऑर्गेनिक भूमिया सोबन सिंह डंगवाल नेआर्गेनिक छात्र छात्राओं को फलो व फूलो का जूस बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान डां कविता पंत, डा अनीता विष्ट, डॉ रेनू जलाल, हरिदत्त पंत, मोहन सनवाल, चन्दत बिष्ट, सूरज, नेहा, कविता नयाल, प्रियंका, प्रशांत आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें