शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग द्वारा 25 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है ।

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल बेतालघाट में यह सम्मान समारोह के दौरान दिया गया है ।
पाँच सितंबर को शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष ने कहा कि डा० सर्व पल्ली राधाकृष्णन जो कि एक शिक्षक थे कठिन परिश्रम व देश प्रेम उनके कण कण में बसा था जिससे वे भारत के द्वितीय राष्ट्रपति चुने गए ।उन्होंने ही अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाये जाने की सहमति दी गयी थी । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एम पी एस कालाकोटी ने उपाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया तत्पश्चात् डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी व मां सरस्वती की प्रतिमा में फूल,माला अर्पित कर नमन किया। साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। और शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला, वही बेतालघाट क्षेत्र के अनेक विद्यालयों से आए शिक्षको को मा.उपाध्यक्ष पी सी गोरखा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु। शिक्षको का साल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा प्रशस्ति पत्र भैट किया गया ।
कार्य क्रम में प्रधानचार्य श्री। एम पी एस कालाकोटी , शिक्षक श्रीविपिन चंद्र रिखाडी, आशा आशा आगरी, विमल कुमार, हेम चन्द्र जोशी, कुलवंत सिंह, भारत आर्या, गोपाल सिंह, बालम मनराल, हीरा सिंह जलाल, गीता धामी, कविता पं, अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद्र, खीमानन्द, भगवती अधिकारी, पुष्पा बेलवाल, प्रमोद प्रकाश, कैलाश चन्द्र पंत, रवि कुमार, जानकी आदि शिक्षकगण शामिल थे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page