एसडीएम हल्द्वानी ने सूखी नदी के कटाव को देखा गौलापार( नैनीताल) जिला अधिकारी नैनीताल एवं लाल कुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार एसडीम हल्द्वानी मनीष कुमार ने सिंचाई विभाग वी वन विभाग के अधिकारियों के साथ सूखी नदी के कटाव से प्रभावित नकेल, तारानवाड, धारा किशनपुर व प्रतापपुर गौलापार के नदी के किनारे के गांवों का निरीक्षण किया कटाव के बारे में ग्राम वासियों से बात हुई तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सूखी नदी से गांव को बचाने हेतु सूखी नदी के स्थानों को चयनित करने को कहा। जहां से नदी का रूखे को मोड़ा दिया जा सके।एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि सूखी नदी के चयनित स्थानों से मशीनों द्वारा डायवर्जन कर सूखी नदी को गांव की तरफ आने से रोका जाएगा। इस मौके पर हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ बाबूलाल, एसडीओ सिंचाई प्रमोद मिश्रा, अमित मिश्रा, मंडल अध्यक्ष भाजपा मुकेश बेलवाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधी प्रकाश पांडे, हर्षित पचवाड़ी आदि मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

