दूल्हा भी बैठा धरने पर, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी रहे सांकेतिक उपवास पर

ख़बर शेयर करें

काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग 23 दिन से बंद है। ऐसे में 120 गांव के 50 हजार से ज्यादा लोगों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य प्रभावित मार्ग पर सांकेतिक उपवास पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि 23 दिन का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक सड़क निर्माण को लेकर उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा अस्थाई मार्ग बनाने की बात कही जा रही है लेकिन इससे से भी लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। इधर, कोटाबाग से आई एक बारात को प्रभावित मार्ग के पार पसौली गांव जाना था। ऐसे में 1 किलोमीटर पैदल चलकर बारात दूसरी तरफ पहुंची। वहीं दुल्हे ने नेता प्रतिपक्ष के उपवास को समर्थन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और स्थानीय लोग भी धरना स्थल पर पहुंचे और जल्द से जल्द काठगोदाम – हैड़ाखान- सिमलिया बैंड मोटर मार्ग को खोलने की मांग करने लगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस सड़क का निर्माण कांग्रेस कार्यकाल में ही हुआ है। और आज यहां की जनता का दुर्भाग्य है कि 1 महीने से भूस्खलन की वजह से मार्ग बंद है। 120 गांवों के सामने स्वास्थ्य एवं खाद्यान्न का संकट आ गया है। गांव से मंडी तक जाने वाली सब्जियां फल सड़ रहे हैं और सरकार सो रही है। उन्होंने कहा कि आखिर सरकार वैकल्पिक मार्ग बनाने में भी नाकाम रही है। अगर जल्द से जल्द इस मार्ग को नहीं खोला गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर कांग्रेस और उग्र आंदोलन करेगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page