अब नर्सिंग बेरोजगार को राखी के बाद तोहफा मिल सकता है। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के धरने का 16 दिन भी चला, प्रदेश में संविदा एनएचएम उपनल पीआरडी सभी नर्सेज हड़ताल पर है गुरुवार को रक्षाबंधन का त्यौहार है। सभी नर्सिंग महिलाओं द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के आवास यमुना कॉलोनी पहुंचकर उनको रक्षा सूत्र बांधकर अपने शासनादेश के लिए मांग की। मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द आपका नर्सिंग सेवा नियमावली जारी कर दी जाएगी और उनके के पदों पर भर्ती गतिमान होगी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजलवान द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग और डॉक्टर धन सिंह रावत के प्रयासों से नर्सिंग की भर्ती वर्ष वार की गई है जिससे कि सभी पुराने लोगों का चयन हो सके जो 10-15 सालों से दुर्गम में सेवाएं दे रहे हैं क्योंकि भर्ती 12 साल बाद आई है कई लोगों की उम्र सीमा निकल चुकी है और कई लोग दहलीज पर खड़े हैं । इस दौरान सचिव गोविंद सिंह रावत , रवि रावत , प्रवीन रावत , अजीत गैरोला , जगदीप बिष्ट , हेमा नेगी , अलका चौहान , नीतू रावत , मीनाक्षी , पूजा , वंदना पाथरी , प्रतिमा थपलियाल , अनीता चौहान , निकिता सिंह , सेलविना आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

