निकायों में ओबीसी वोटरों की संख्या में हुआ इजाफा, भवाली भीमताल नैनीताल में क्या है स्थिति

ख़बर शेयर करें

नगर निकायों में ओबीसी रिजर्वेशन को लेकर बीएस वर्मा की अगुवाई वाली एकल सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है। रिपोर्ट में बताया है कि पालिका नैनीताल, नगर पालिका भवाली और नगर पालिका भीमताल में ओबीसी वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है। जहां भीमताल नगर पालिका में ओबीसी वोटरों की संख्या 4.64 फीसदी बढ़ी है, वहीं नैनीताल में ये 6.04 और भवाली में 4.71 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, केवल नैनीताल पालिका में ही एक वार्ड ओबीसी के लिए रिजर्व है।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में बरसाती नाले में बहा बाइक सवार, 5 घण्टो बाद मिला शव

बताया है 2011 की जनगणना के अनुसार नैनीताल नगर पालिका की जनसंख्या 41,377 थी। इनमें से 1493 लोग ओबीसी वर्ग के थे। कुल 15 वार्डों में से एक ओबीसी के लिए आरक्षित था। इसी तरह भवाली पालिका के सात वार्डों में 2011 की जनणगना के अनुसार 8457 जनसंख्या थी। इनमें से 303 लोग ओबीसी वर्ग के थे। भीमताल पालिका में सात वार्डों की जनसंख्या 14,822 थी। यहां 751 लोग ओबीसी श्रेणी के थे। इधर, एकल सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 की वोटर लिस्ट के अनुसार नैनीताल पालिका में 32,318 वोटरों में से 3,114 वोटर ओबीसी श्रेणी के हैं। भवाली में 5,544 में से ओबीसी वोटर 460 व भीमताल पालिका में 8413 में से 814 वोटर ओबीसी थे।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में बरसाती नाले में बहा बाइक सवार, 5 घण्टो बाद मिला शव

पालिका वार्ड जनसंख्या ओबीसी वोटर ओबीसी वोटर आरक्षित वार्ड

नैनीताल 15 41377 1493 3.61 01

भीमताल 07 14882 751 5.05 00

भवाली 07 8457 303 3.58 00

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में बरसाती नाले में बहा बाइक सवार, 5 घण्टो बाद मिला शव

2018 की वोटर लिस्ट के अनुसार

पालिका वार्ड जनसंख्या ओबीसी वोटर ओबीसी वोटर आरक्षित वार्ड

नैनीताल 15 32318 3114 9.04 01

भीमताल 09 8413 814 9.68 00

भवाली 07 5544 460 8.30 00

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page