एन एस एस कार्यक्रम सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

धारी। राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में एन. एस. एस प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित दो दिवसीय ई रक्तकोष पंजीकरण शिविर संपन्न हुवा । ई रक्तकोष की नोडल अधिकारी डॉ अनीता नेगी ने बताया कि इस विशेष शिविर द्वारा एनएसएस की स्वयं सेवियों की सहायता से महाविद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राओं को रक्तदान के विषय में जानकारी दी गई तथा उनको ई रक्तकोष ने पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई गई । शिविर का प्रारंभ प्राचार्य डॉ अजर परवीन द्वारा किया गया । प्राचार्य ने बताया कि रक्तदान महादान है। और प्रत्येक व्यक्ति अगर रक्तदान करे तो आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सकती है । शिविर के माध्यम से अभी तक 203 छात्र /छात्राओं ने ई रक्तकोष में अपना पंजीकरण कर लिया है । इस शिविर में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो दीपा वर्मा, डॉ भुवन तिवारी, डॉ अनीता नेगी, डॉ अनीता बिष्ट, डॉ दिशा पांडे, डॉ अक्षय गुरुरानी एवम् समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग किया । छात्र/ छात्राओं में रजनी बिष्ट,महेंद्र सिंह,विनीत सिंह,मेघा,पूजा नेहा ,कविता आदि ने सक्रिय सहयोग दिया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page