काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने एक महिला को 3.7 किलो गाजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बुधवार की देर शाम कोतवाली पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी, कि रमपुर में एक महिला को कोई व्यक्ति गाजा बेचे आ रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक महिला को पकड़ लिया। पुलिस टीम को उसके कब्जे से 3.7 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में महिला ने अपना नाम पूजा पत्नी राजू निवासी ग्राम रम्पुरा बताया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब महिला का चालान कर कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस टीम में सीओ दीपक सिंह, उपनिरीक्षक चंदन सिंह, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, दर्शन सिंह, वीरेन्द्र सिंह, महिला कांस्टेबल नेहा मेहता शामिल रहे।
4ksp 1pकाशीपुर कोतवाली में आरोपी महिला के साथ पुलिस टीम।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें