अब शिक्षक को मार डाला बाघ ने, पत्नी नही थी घर में

ख़बर शेयर करें

पौड़ी। पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के भैड़गांव (सिमली) में बाघ ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक की जान ले ली। घटना के समय बुजुर्ग शिक्षक की पत्नी बच्चों के पास देहरादून गई थीं। कालागढ़ टाइगर रिजर्व से लगे सटे डल्ला गांव में बीते गुरुवार को भी बाघ ने एक ग्रामीण को मार डाला था। धुमाकोट के थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक रणवीर नेगी (75) का मकान गांव से कुछ दूरी पर सुनसान जगह स्थित है। रविवार को उनका क्षत-विक्षत शव उनके घर से करीब 100 मीटर नीचे झाड़ियों से बरामद हुआ। आशंका है कि बाघ ने एक दिन पहले ही बुजुर्ग की जान ली होगी। उधर, गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्पनिल अनिरुद्ध ने बाघ के हमले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गश्त करने और टीम तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उधर, रिखणीखाल ब्लॉक के कार्बेट पार्क से लगे गांवों में बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर गांव वालों ने वन विभाग के दफ्तर में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने उक्त क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों को आज सोमवार और मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page