दर्जनों खैर के पेड़ काटने के मामले में अब रेंजर पर भी गाज

ख़बर शेयर करें

तस्करों के मोटाहल्दू के जंगलों से दर्जनों खैर के पेड़ काटने के मामले में अब रेंजर पर भी गाज गिर गई है। इस मामले में वन आरक्षी, वन दरोगा व डिप्टी रेंजर को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्लोबल एकेडमी अलचौना में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की हल्द्वानी रेंज के मोटाहल्दू के जंगलों से तस्कर लंबे समय से खैर की लकड़ी काट रहे थे। अधिकारी-कर्मचारियों के आपसी विवाद के चलते 13 जुलाई को मामला खुल गया। शुरुआती जांच में तस्करों के 81 पेड़ों को ठिकाने लगाने का मामला सामने आया था। मामले में डीएफओ यूसी तिवारी ने रेंजर को अटैच कर दिया गया था जबकि वन आरक्षी, वन दरोगा व डिप्टी रेंजर को निलंबित कर रेंजर को हटा कर डीएफओ कार्यालय से अटैच कर दिया था। एसडीओ मनिंदर कौर को जांच सौंपी गई थी। करीब दो माह गुजर जाने के बाद भी जांच जारी है। वन मुख्यालय ने भी मामले का संज्ञान लिया, जिसके बाद प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) डॉ. समीर सिन्हा ने रेंजर को निलंबित कर अल्मोड़ा अटैच किया है

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page