अब मंत्री जी के ओएसडी सहित छः ठिकानों से मिले ईडी को 35 करोड़

ख़बर शेयर करें

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव कुमार लाल समेत छह ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी कर ईडी ने करीब 35 करोड़ रुपये बरामद किया। इस रकम में से करीब 30 करोड़ रुपये ओएसडी के नौकर जहांगीर आलम के यहां से मिले हैं।

आलमगीर के करीबी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने सोमवार को यह कार्रवाई की है। ईडी को कुछ ठिकानों पर पैसे जमा किए जाने और उसके ट्रांजिट किए जाने की सूचना मिली थी। टीम ने अहले सुबह चार बजे आलमगीर के ओएसडी, उसके नौकर जहांगीर आलम, ठेकदार मुन्ना कुमार सिंह समेत इंजीनियरों के यहां छापेमारी शुरू की और नोटों का भंडार और ज्वेलरी बरामद हुई।

ट्रांसफर-पोस्टिंग में वसूली का खुलासा ईडी की जांच में यह बात सामने आयी है कि विभाग द्वारा जारी होने वाले ठेकों में कट मनी के साथ ट्रांसफर-पोस्टिंग में मोटी रकम की वसूली होती थी। ईडी टीम संजीव लाल, जहांगीर, मुन्ना समेत अन्य से पूछताछ कर रही है। जहांगीर ने संजीव द्वारा उसके यहां पैसे रखने की बात स्वीकारी है। ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज भी जहांगीर के आवास पर पहुंचे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page