वर्तमान में शादी जैसे पवित्र बंधन को लोगो ने मजाक बना दिया है। शादी के लिए हा उसके बाद बारात नही लाना दुल्हन पक्ष के लिए टूट जाने जैसा होता है। ऐसा ही मामला रामनगर का है। नगर में मंगलवार को बारात नहीं आने से एक युवती के परिजनों की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। युवती व उसके परिजन शाम तक दूल्हे व बारात का इंतजार करते रहे। बारात नहीं आने पर मायूस हो गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर दूल्हा पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी युवती की शादी पीपलसाना मुरादाबाद के रहने वाले युवक से तय की गई थी। युवती के परिजनों के अनुसार दोनों पक्षों की मौजूदगी में शादी की तारीख पांच जुलाई को तय की गई थी। सोमवार तक दोनों पक्षों में शादी को लेकर वार्ता चल रही थी। युवती के परिजन शादी की सभी तैयारियां कर चुके थे। मंगलवार दोपहर एक बजे बारात आनी थी। आरोप है कि शाम तक बारात नहीं पहुंची। आरोप है कि युवक के परिजन बारात नहीं लाए। युवती के परिजनों ने कोतवाली जाकर मामले की तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें