ग्राफिक एरा में भारतीय नौ सेना के जवानों का जलवा, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुश्ती प्रशिक्षण में कर रहे प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें

भवाली। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में भारतीय नौसेना द्वारा छः सप्ताह तक हाई एल्टीट्यूड कुश्ती प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में अधिकाश अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। नौ सेना 50 से अधिक खिलाडियों को एक साथ कुश्ती की ट्रेनिंग दी जा रही है।ट्रेनिंग कैम्प में रियो ओलम्पिक-2016 और एशियन गेम्स 2014, 2018 व इन्डोर एशियन गेम्स 2017 एवं अनेक एशियन व विश्व प्रतियोगिताओं में भारतीय कुश्ती टीम के चीफ कोच रहे कोच कुलदीप सिह खिलाडियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं

। प्रशिक्षण शिविर में संदीप तोमर ओलम्पियन एवं एशियन चैम्पियन व नवीन एशियन गेम सिल्वर पदक विजेता एवं कॉमनवेल्थ विजेता जैसे खिलाड़ी इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जूनियर विश्व प्रतियोगिता रजत पदक विजेता एशियन मैडिलिस्ट, कॉमनवैल्थ चैम्पियन व अनेक अन्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें गौरव शर्मा सजीत, विजय, नीरज पुष्पेन्दर सिंह, संजय, सोनू, सुमित व नवीन प्रतिभाग कर रहे हैं। भारतीय नौसेना के खेल कंट्रोल बोर्ड के सचिव कैप्टन विजय कुमार और संयुक्त सचिव कैप्टन मृदुल साह ने ग्राफिक एरा हिल यूनिर्सिटी भीमताल परिसर में चल रहे प्रशिक्षण कैम्प में ग्राफिक एरा द्वारा दी गई सुविधाओं के लिए परिसर परिवार का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि यहाँ का वातावरण खिलाडियों को प्रशिक्षण देने के लिए अनुकूल है। भविष्य में ये प्रशिक्षणार्थी देश के लिए पदक जीत सकते हैं, जिसमें नवीन 74 कि०ग्रा० भार वर्ग में कॉमनवैल्थ- 2022 बीरमीधम (इग्लैन्ड) में प्रतिभाग करने के लिए चयनित हुये हैं।
इस अवसर में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन प्रो डॉ कमल घनशाला द्वारा परिसर में चल रहे हाई एल्टीट्यूड कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। साथ ही सभी प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया। निदेशक प्रो डॉ मनोज चन्द्र लोहनी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण शिविर में जरूरत के अनुसार सभी सुविधायें उपलब्ध करवायी गई।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page