लद्दाख में सैन्य वाहन के खाई में गिरने से सेना के नौ सैनिक शहीद

ख़बर शेयर करें

लद्दाख में एक सैन्य वाहन के खाई में गिरने से भारतीय सेना के नौ सैनिक शहीद हो गए और और एक घायल हो गया। शहीदों में सेना के 2 जेसीओ और 7 जवान शामिल हैं। रक्षा अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, हादसा शाम करीब 4.45 बजे हुआ। सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास कियारी की ओर बढ़ रहे थे। लेह में नियोमा की ओर जाने वाले मोड़ पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सैन्य वाहन खाई में गिरने से 9 जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान मामूली रूप से घायल हुआ है। यह हादसा कियारी शहर से 7 किलोमीटर दूर हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने काटी हाथ की नस

लेह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीडी नित्या ने कहा कि सेना के वाहन में 10 जवान सवार थे। लेह से न्योमा की ओर जाते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे सैन्य वाहन खाई में जा गिरा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा, ‘‘लद्दाख में दुखद सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर कहा, लेह के पास एक दुर्घटना में जवानों की शहादत सुनकर दुख हुआ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page