ख़ुशख़बरी:13 को लगेगा रोजगार मेला, 836 नियुक्तियों के साथ 12 नियोजन हिस्सा लेंगे

ख़बर शेयर करें

सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी की ओर से 13 दिसंबर को आईटीआई परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न पदों पर 836 नियुक्तियों के साथ 12 नियोजक हिस्सा लेंगे।

नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक दिवसीय रोजगार मेले के लिए सिडकुल पंतनगर, सितारगंज, हरिद्वार, देहरादून में स्थापित प्रमुख औद्योगिक इकाइयों, होटल सेक्टर व राज्य के बाहर स्थापित औद्योगिक इकाइयों से संपर्क किया जा रहा है। रोजगार मेले में 10वीं पास से स्नातकोत्तर व डिप्लोमा धारक पुरुष, महिला अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों के लिए चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को शैक्षिक प्रमाणपत्र, स्थाई निवास प्रमाणपत्र, पासपोर्ट आकार के 4 फोटो और बायोडाटा साथ लाना होगा।

एससी-एसटी अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी में स्थित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को समूह ग की तैयारी कराने के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि केंद्र में 18 से 30 साल के युवा भाग ले सकते हैं।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page