भवाली में साइन बोर्ड और पहाड़ी रंगों से मिलेगी नगर को नई पहचान

ख़बर शेयर करें

पर्यटन कारोबारी व्यापारियों ने जताया जिलाधिकारी का आभार।

भवाली। जिलाधिकारी वंदना ने भवाली हो रहे विकास कार्यों के जल्द मूर्त रूप लेने की बात कही कहा कि नगर में विभिन्न विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा जिसके तहत मुख्य बाजार व ऊपरी बाजार में देहरादून की तर्ज पर एक जैसे साइन बोर्ड बनाने के साथ ही बाजार के घरों को पहाड़ी रंगों की शैली में रंगने के लिए जिलाधिकारी ने नगरपालिका को निर्देशित किया कहा कि मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के अंतर्गत 546 लाख से बन रहे कैंची बायपास के साथ पार्किंग मॉल भी जल्द मूर्त रूप लेगा जिलाधिकारी वंदना ने देर शाम तक नगर का स्थलीय निरीक्षण किया जिसपर जनता ने उनको नगर की विभिन्न छोटी छोटी समस्याओं से भी अवगत कराया जिलाधिकारी के पैदल भ्रमण के दौरान ही जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर मौके पर कई समस्याओं का त्वरित समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए वही आई आई टी में चयनित निर्धन बालिका कशिश की माता व परिवार को का हौसला भी बढ़ाने के साथ उन्हें अपनी शुभकामनाये दी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपिल सहित कारोबारियों व स्थानीय जनता ने जिलाधिकारी की कार्यशैली की सराहना करी स्थानीय जनता ने पुष्प गुच्छ व व अंग वस्त्र देकर जिलाधिकारी का अभिवादन किया। इस दौरान प्रकाश आर्या शिवांशु जोशी पंकज अद्वैती अखिलेश सेमवाल जुगल मठपाल दयाल आर्या संजय वर्मा नंदकिशोर पांडेय विजय कुमार लेवेंद्र क्विरा महेश जोशी रमेश जोशी मुकेश कुमार संजू जोशी पवन रावत भावेश तिवारी कबीर साह नीरज रावत कमल गोस्वामी सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हरेले महोत्सव में डीएसएस पाल पब्लिक स्कूल की बेहतरीन प्रस्तुति की सराहना

फोटो भवाली नगर का स्थलीय निरीक्षण करती जिलाधिकारी।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page