आईएएस ललित मोहन रयाल ने जिलाधिकारी नैनीताल के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 2011 बैच के आईएएस डीएम ने नैनीताल नयना देवी मंदिर में दर्शन कर डीएम नैनीताल की कुर्सी संभाली है। इस दौरान नव नियुक्त डीएम रयाल ने कहा कि उनकी प्राथमिक्ता है कि नैनीताल में विकास और सरकार की योजनाओं को आगे बढाएंगे..इसके साथ ही डीएम ने कहा कि पर्यटन सीजन चुनौती जरुर है मगर स्टेक होल्ड़रों के साथ तालमेल बैठाकर इस समस्या का हल खोज लिया जायेगा..पत्रकारों से बातचीत में डीएम ललित मोहन रयाल ने बताया की कैंचीधाम में श्रृधालुओं का आगमन शुरु हो गया है और नैनीताल में भी टूरिस्ट अब आयेगा मालरोड़ समेत कैंचीधाम में व्यवस्थाओं को दूरस्त कर मालरोड़ का काम भी जल्द पूरा करेंगे..
बाइट 1 – ललित मोहन रयाल डीएम नैनीताल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें