प्रेमिका को कभी देखा नही, मैनेजर ने खाताधारकों के खाते से ट्रांसफर कर दिए 5.7 करोड़

ख़बर शेयर करें

अब यही बचा था प्यार में सात समुंदर पार आना तो सुना था लेकिन खाताधारकों के खाते से पैसे प्रेमिका के खाते में डाल दिए। कर्नाटक से सामने आए एक अजीबो-गरीब मामले में एक बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। मैनेजर पर आरोप है कि उसने अपनी ‘अनदेखी प्रेमिका’ को खुश करने के लिए बैंक ग्राहकों के खाते से पैसे उसे (प्रेमिका) भेज दिए लेकिन मैनेजर दंग तब रह गया, जब पता चला कि वह खुद ठगी का शिकार हुआ है। बैंक मैनेजर ने अपने खाते से भी प्रेमिका को पैसे भेजे थे, हालांकि उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने एक बैंक मैनेजर को कथित तौर पर ग्राहकों द्वारा जमा किए गए 5.7 करोड़ रुपए को एक महिला को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसे वह केवल एक डेटिंग ऐप के माध्यम से जानता था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान हरि शंकर के रूप में हुई है, जो इंडियन बैंक की हनुमंतनगर शाखा के प्रबंधक के रूप में काम कर रहा था। इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर डीएस मूर्ति द्वारा दर्ज कराए मामले में आरोपी के दो सहयोगियों, सहायक शाखा प्रबंधक कौशल्या जेरई और क्लर्क मुनीराजू को भी संदिग्ध के रूप में नामित किया गया है।
इस पूरे मामले का खुलासा एक इंटरनल ऑडिट में हुआ, जो कि 13 से 19 मई के बीच हुआ था। इंडियन बैंक में एक महिला ने हाल ही में एक सावधि जमा (फिक्स्ड डिपाजिट) खोली थी और 1.3 करोड़ रुपए जमा किए थे और इसी रकम पर कर्ज के रूप में 75 लाख रुपए लिए थे। शंकर ने ग्राहक द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का इस्तेमाल कई खातों से 5.7 करोड़ रुपए जारी करने के लिए किया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page