नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर्स द्वारा बेतालघाट में रैली निकालकर घर घर तिरंगा फहराने को किया प्रोत्साहित

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट: हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम एवं आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके चलते जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में जनपद के सभी विकास खंडों में युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडलों द्वारा कार्यक्रम कराये जा रहे है ।
इसी क्रम में रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर बेतालघाट ब्लॉक की राष्ट्रीय स्वयंसेवी बबीता बोहरा द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसमें युवाओं ने स्वच्छ भारत नारा द्वारा जनता को जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स टीचर विवेक कुमार द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही इसी आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के बारे में सभी को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
इस दौरान नवीन भंडारी, राहुल बोहरा,अमन आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page