लापरवाही:: निजी अस्पताल ने महिला का ऑपरेशन कर पेट में छोड़ा टेप, मौत

ख़बर शेयर करें


जांच होने तक अस्पताल का लाइसेंस निरस्त

सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने जांच को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाई है। जांच पूरी होने तक, अस्पताल का लाइसेंस निरस्त रहेगा। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया

आराघर चौकी के प्रभारी नरेंद्र कोटियाल ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है पर केस दर्ज नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। महिला का पोस्टमार्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल से दीपावली मनाने घर जा रहे व्यक्ति की हार्टअटैक से मौत

देहरादून/  दून में कथित तौर पर एक निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत हो गई। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में पट्टी का टेप छोड़ दिया गया। इससे उसके शरीर में इन्फेक्शन फैल गया और बाद में उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल व पुलिस चौकी में हंगामा किया। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने उक्त निजी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया।

आराघर चौकी पर सोमवार को महिला के पति प्रज्ज्वल पाल समेत अन्य परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पति ने बताया कि बीते जनवरी माह में उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी को आराघर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। 29 जनवरी को ऑपरेशन के बाद बच्चे की डिलीवरी हुई थी। प्रज्ज्वल का आरोप था कि अक्तूबर में पत्नी के पेट में दर्द उठा। इस पर उसे आराघर स्थित उसी अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने पेट के विशेषज्ञ को दिखाने की बात कही। आनन-फानन में पत्नी को दूसरे निजी अस्पताल में ले गए। अब कुछ दिन पहले जांच में पता लगा कि महिला के पेट में इन्फेक्शन है। उसकी सर्जरी की तो पेट से पट्टी का टेप निकला। बीस अक्तूबर की सुबह तीन बजे महिला की मौत हो गई। प्रज्ज्वल का आरोप है कि आराघर वाले अस्पताल में डिलीवरी के वक्त हुए ऑपरेशन के दौरान टेप छोड़ा गया था। उसी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से मेरी पत्नी की मौत हुई है। प्रज्ज्वल ने उक्त अस्पताल के खिलाफ पुलिस व सीएमओ को शिकायत दी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page