भीमताल ग्राफिक एरा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने 1000 पेपर बैग बनाये तत्पश्चात सभी स्वयसेवियों द्वारा ईट इंडिया मूवमेन्ट के तहत भीमताल बाजार में रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारम्भ जिला समन्वयक श्री ललित मोहन पाण्डे कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संदीप कुमार बुधानी एवं डॉ० अमित मित्तल द्वारा किया गया। इससे पहले जिला समन्वयक श्री ललित मोहन पाण्डे द्वारा विशेष शिविर का औचक निरीक्षण किया गया। अपने निरीक्षण्ण के दौरान श्री पाण्डे द्वारा एनएसएस इकाई द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सदीप कुमार बुधानी एवं डॉ० अमित मित्तल एव दल नायक अजलि अरोरा शिवम शाह एवं जतिन राजभर द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया जिला समन्वयक द्वारा शिविर स्थल पर पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया इसी दौरान श्री पाण्डे ने स्वयसेवियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी स्वयंसेवियों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना अनिवार्य है। हम जिस तरह के समाज की कल्पना करते हैं उसके लिये एक ठोस बुनियाद रखना जरूरी है। इसके बाद स्वयंसेवी प्रिया दुम्का एवं मेहुल बसेरा द्वारा जी-20 वाई-20 पर व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने जी-20 वाई-20 के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बुधानी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधीर विजय सुरवाली मयक शौर्या तिवारी राहुल रौतेला जितेन्द्र फर्तियाल शांतनु, श्वेता तिवारी वैभव भटट, मोहित जोशी कुमकुम उप्रेती आदर्श आदि का विशेष योगदान रहा

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page